Search

लालू यादव सीढ़ी से गिरे, कमर और कंधे में चोट, माइनर फ्रैक्चर

Patna : राजद प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रविवार को चोटिल हो गये. अपने आवास में सीढ़ी से उतरने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वो गिर गये. उनके कमर और कंधे में चोट आई है. बताया जा रहा है कि लालू के दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर है. साथ ही पैर में हल्की सी मोच भी आयी है.हालांकि वह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर ही हैं. डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा है कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. पहले से काफी आराम महसूस कर रहे हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं बतायी गयी है.

दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर

शहर के एक निजी अस्पताल में उनकी एमआरआइ करायी गयी. सीढ़ी पर उनके असंतुलित होकर गिरने की खबर की पुष्टि उनके पारिवारिक करीबियों ने की है. राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने बताया कि अब वह ठीक हैं. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के दाहिने कंधे और उनके कमर में चोट लगी है.डॉक्टरों ने बताया कि लालू प्रसाद के दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर है.इसलिए उन्हें घर में ही आराम करने की सलाह दी गई है.

निजी अस्पताल में एमआरआई कराया गया

गौरतलब है कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले के मामले में जमानत पर हैं. इस समय पटना के 10 सर्कुलर स्थित पूर्व सीएम व पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि लालू रविवार को दो मंजिले आवास की सीढ़ियों से उतर रहे थे. तभी उनका संतुलन बिगड़ जाने के कारण पैर फिसल गया और वह गिर गए. इसके बाद तुरंत उनको पटना के एक निजी अस्पताल में एमआरआई कराया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उनके कंधे और कमर में चोट लगने की जानकारी दी है.

राबड़ी आवास के बाहर भीड़ जुटी

इधर, लालू प्रसाद के घायल होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. इसके बाद से ही आरजेडी कार्यकर्ता और लालू के चाहने वालों की राबड़ी आवास के बाहर भीड़ जुट गई है. पार्टी सुप्रीमो का हाल जानने के लिए आरजेडी नेता भी राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं. वहीं, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, जिससे कारण लोग उनसे मिल नहीं पा रहे हैं.

हाल ही में लालू के कमरे में लगी थी आग

बता दें कि अभी हाल ही पलामू जिले के सर्किट हाउस में लालू यादव के कमरे में लगे वॉल फैन में आग लग गई थी. इस दौरान लालू यादव डाइनिंग टेबल पर बैठकर नाश्ता कर रहे थे. हालांकि, तब लालू यादव को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था. तब आठ जून को पलामू सिविल कोर्ट में लालू यादव की पेशी होनी थी, जिसे लेकर वो तीन दिन के झारखंड प्रवास पर थे. इसे भी पढ़ें – मानवाधिकार">https://lagatar.in/raj-bhavan-march-on-july-5-in-memory-of-human-rights-activist-stan-swamy/">मानवाधिकार

कार्यकर्ता स्टेन स्वामी की स्मृति में 5 जुलाई को राजभवन मार्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp