Search

सजा के ऐलान से पहले तनाव में लालू यादव, रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं भर्ती

Ranchi : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आज सजा का ऐलान होना है. में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित 41 दोषियों को सीबीआई कोर्ट सजा सुनायेंगी. बता दें कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण लालू  रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है. सोमवार को 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी दोषियों को सजा सुनायी जायेगी. लालू यादव भी रिम्स से लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन पेश होंगे. बता दें कि लालू का इलाज कर रहे मुख्य चिकित्सक डॉ विद्यापति ने बताया कि किसी भी सुनवाई से पहले तनाव होना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि लालू यादव कई बीमारियों से ग्रसित है जिसका इलाज मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - सजा">https://lagatar.in/lalu-family-reached-the-temple-before-the-announcement-of-punishment-special-worship-started/">सजा

के ऐलान से पहले मंदिर पहुंचा लालू परिवार, शुरू हुई विशेष पूजा
[caption id="attachment_249517" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/dr.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लालू के स्वास्थ्य की जानकारी देते रिम्स के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर विद्यापति[/caption]

लालू की किडनी फोर्थ स्टेज में है, ब्लड प्रेशर नॉर्मल

डॉ विद्यापति ने कहा कि किसी भी सुनवाई से पहले तनाव बढ़ जाता है, लेकिन आज लालू प्रसाद यादव की जांच होगी तो स्वास्थ्य की स्थिति का पता चलेगा. डॉ विद्यापति ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा को एडजस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुनवाई के पहले और सुनवाई के बाद भी लालू का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा. डॉक्टर ने बताया कि डाइटिशियन के सलाह पर ही लालू प्रसाद यादव भोजन कर रहे हैं. लालू सुबह में रोटी,दाल और हरी सब्जी का सेवन किया हैं. इसे भी पढ़ें - आंध्र">https://lagatar.in/andhra-pradesh-it-and-industries-minister-gowtham-reddy-dies-of-heart-attack/">आंध्र

प्रदेश के आईटी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp