Search

लालू यादव का केंद्र पर तंज, जुमलों के सरदार का छठ पर 12 हजार ट्रेनें चलाने का दावा निकला झूठा

Patna :  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर छठ पर्व के अवसर पर 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने के दावे को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने यह दावा किया था कि देश की कुल 13,198 में से 12,000 ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जाएंगी, लेकिन यह बात पूरी तरह झूठ साबित हुई.

 

लालू यादव ने आगे कहा कि 20 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते हैं. लालू ने बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करने को शर्मनाक बताया है.

 

राजद प्रमुख ने केंद्र सरकार की नीतियों को बिहार विरोधी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार की नाकाम नीतियों के कारण हर साल 4 करोड़ से अधिक बिहारी  रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के बाद एनडीए सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग स्थापित नहीं किया.

 

तेजस्वी यादव का नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च

इधर चुनावी माहौल के बीच आरजेडी ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग जारी किया है, जिसमें तेजस्वी यादव को बदलाव की आंधी के रूप में पेश किया गया है. गाने के बोल इस तरह हैं :

हम बिहार हैं, हम बिहार हैं भैया,

मांग समय की यही है भैया, नया फैसला लेना है.

बीस बरस से जिन्होंने सताया, उनसे बदला लेना है.

तेजस्वी बिहार, हां जी बदलेंगे, बदलेंगे अबकी बदलेंगे सरकार!

 

इस गीत के जरिए पार्टी ने जनता से एक मौका देने की अपील की है. वीडियो में तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी दिखाया गया है, जिसमें उन्हें परिवर्तन की प्रतीक छवि के रूप में प्रस्तुत किया गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp