Search

लालू यादव इलाज के लिए जा सकेंगे सिंगापुर, सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट वापस करने की दी मंजूरी

Ranchi : सीबीआई कोर्ट में लालू यादव की पासपोर्ट रिलीज करने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. सभी पक्षों को सुनने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने पासपोर्ट वापस करने की मंजूरी दे दी है. जिससे लालू यादव को राहत मिली है. बता दें कि लालू यादव की तरफ से पासपोर्ट वापस करने के लिए याचिका दायर की गई थी. कोर्ट में बताया गया कि लालू यादव इलाज के लिए सिंगापुर जाना चाहते है. लेकिन कोर्ट ने पासपोर्ट जब्त कर लिया था. जिसके कारण वो इलाज कराने नहीं जा सके थे. पासपोर्ट वापस होने के बाद लालू यादव यादव अपने पासपोर्ट को रिनुअल करा कर विदेश के किसी भी डॉक्टर से इलाज करा सकते हैं. पढ़ें - महंगाई">https://lagatar.in/some-relief-from-inflation-retail-inflation-decreased-from-7-79-percent-to-7-04-percent-in-the-month-of-may/">महंगाई

से थोड़ी राहत, मई महीने में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी से घटकर 7.04 फीसदी रही
इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-there-will-be-good-rain-in-bihar-from-june-15-to-17-monsoon-will-reach-many-parts/">पटना

: बिहार में 15 से 17 जून तक होगी अच्छी बारिश, कई हिस्सों में पहुंचेगा मानसून

अपॉइंटमेंट के लिए पासपोर्ट का अप टू डेट होना अनिवार्य

लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने अदालत को बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेना है, लेकिन अपॉइंटमेंट के लिए पासपोर्ट का अप टू डेट होना अनिवार्य है. इस वजह से अदालत से पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की गई थी. ताकि उसे रिन्यूअल कराने के बाद डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया जा सके. उन्होंने बताया कि सीबीआई की विशेष अदालत में लालू प्रसाद यादव की पासपोर्ट की अर्जी पर सुनवाई करते हुए पासपोर्ट देने आदेश जारी किया है. इसे भी पढ़ें - रक्तदान">https://lagatar.in/blood-donor-day-number-of-blood-donors-increased-after-kovid-people-are-donating-blood-along-with-themselves/">रक्तदान

दिवस : कोविड के बाद बढ़ी रक्तदाताओं की संख्या, खुद के साथ लोगों से भी युवा करा रहे रक्तदान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp