Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है. लालू ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी का सफाया हो गया है. अब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. लालू ने पीएम मोदी के ‘भगवान ने उन्हें भेजा है’ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी खुद को अवतार बताते हैं. वो अवतार नहीं हैं. चार जून को वह जा रहे हैं और हमारी सरकार बन रही है. उक्त बातें लालू यादव ने खानकाह के पीर साहब से मुलाकात के बाद बाहर निकलकर मीडिया से कही.
#WATCH पटना, बिहार: राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, “INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी का सफाया हो गया है…” pic.twitter.com/fELitw4akk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
लालू ने पीर साहब से की मुलाकात, मुस्लिम वोट को लेकर बातचीत
बता दें कि लालू यादव मंगलवार को फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह के पीर साहब से मुलाकात करने गये थे. लालू ने करीब 10 मिनट पीर साहब से मुलाकात की. इस दौरान लालू प्रसाद के साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और पूर्व विधायक अबू दोजाना भी मौजूद रहे. लालू ने क्या बात की, इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि लालू ने पीर साहब से मुस्लिम वोट हासिल करने को लेकर मुलाकात की. क्योंकि पाटलिपुत्र संसदीय सीट अंतर्गत आने वाला फुलवारीशरीफ मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां बड़ी संख्या में मुसलमान मतदाता हैं. पाटलिपुत्र के लिए मुसलमानों का वोट निर्णायक हो सकता है.
मीसा भारती और रामकृपाल यादव का होगा मुकाबला
दरअसल लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर 1 जून को चुनाव होना है. इसमें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को काफी अहम माना जाना रहा है. इस सीट से इंडिया गठबंधन की तरफ से आरजेडी से मीसा भारती प्रत्याशी है. वहीं मीसा का मुकाबला बीजेपी सांसद और एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव से होगा.
[wpse_comments_template]