#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/fELitw4akk">pic.twitter.com/fELitw4akk
पटना, बिहार: राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी का सफाया हो गया है..." pic.twitter.com/fELitw4akk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May">https://twitter.com/AHindinews/status/1795343454152859969?ref_src=twsrc%5Etfw">May
28, 2024
लालू का दावा, मोदी का हो गया सफाया, केंद्र में इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार

Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है. लालू ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी का सफाया हो गया है. अब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. लालू ने पीएम मोदी के `भगवान ने उन्हें भेजा है` वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी खुद को अवतार बताते हैं. वो अवतार नहीं हैं. चार जून को वह जा रहे हैं और हमारी सरकार बन रही है. उक्त बातें लालू यादव ने खानकाह के पीर साहब से मुलाकात के बाद बाहर निकलकर मीडिया से कही.
Leave a Comment