Patna : राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. आज, 27 मई को उनकी पत्नी राजश्री यादव ने एक पुत्र को जन्म दिया. इस खुशखबरी को तेजस्वी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान! इस शुभ समाचार के बाद परिवार में खुशी और जश्न का माहौल है. https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1927165629640909025
तेजस्वी की बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी इस मौके पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा कि हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी और राजश्री को बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे. https://twitter.com/MisaBharti/status/1927169928995459103
लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी ने भी एक्स हैंडल पर पोस्ट कर अपनी खुशियां साझा की है. उन्होंने लिखा कि आज हमारे परिवार के घर आंगन में नए नन्हे सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं. प्रिय भाभी राजश्री और भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ-साथ हमारे पूरे परिवार व समस्त राजद परिवार को हार्दिक बधाई. हमारे परिवार में यूंही खुशियां आती रहें और पापा-मां का आंगन किलकारियों से सराबोर रहे. पापा-मां को विशेष बधाई. https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1927201154967998493
इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. समर्थक और प्रशंसक तेजस्वी को शुभकामनाएं दे रहे हैं और नवजात के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. राजद ने भी लालू परिवार और तेजस्वी को बधाई दी है. पार्टी के एक्स हैंडल पर लिखा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को पुन: दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं. समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! https://twitter.com/RJDforIndia/status/1927175029978022047
बता दें कि तेजस्वी और राजश्री पहले से ही एक बेटी के माता-पिता हैं, जिसका जन्म मार्च 2023 में हुआ था. अब बेटे के आगमन से उनका परिवार पूरा हो गया है.
तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, लालू परिवार में जश्न का माहौल

Leave a Comment