Search

गोली लगने से घायल जमीन कारोबारी राजबलम की मौत, 3 पत्नियां हुईं विधवा

AI की मदद से तैयार सांकेतिक तस्वीर

Ranchi : 15 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार जमीन कारोबारी राजबलम गोप की मौत सोमवार को हो गई. सोमवारी की सुबह करीब 6 बजे रामप्यारी अस्पताल में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया. इसके साथ ही राजबलम गोप की तीन पत्नियां विधवा हो गईं.

 

मालूम हो कि गत 7 सितम्बर को रातू के झखराटांड़ निवासी राजबल गोप और उनके दोस्त रवि कुमार साहु को अपराधियों ने गोली मार दी थी. रवि कुमार साहु की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. राजबलम गंभीर रुप से घायल हो गए थे. यह घटना रातू को कोकर चौक पर हुई थी.

 

गोली लगने से घायल राजबलम को आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. चार दिनों तक रिम्स में इलाज चलने के बाद परिजनों ने उन्हें रामप्यारी अस्पताल में भरती कराया था. जहां सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई. द परिवारों  वाले ने बेहतर देखभाल की उम्मीद में उन्हें मोरहाबादी स्थित रामप्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp