पूर्व कप्तान ने कहा- विराट का टेस्ट कप्तानी छोड़ना चौंकाने वाला फैसला, रोहित का किया समर्थन 1.गढ़वा में तत्कालीन एसपी मो अर्शी के बॉडीगार्ड के द्वारा अधिवक्ता आशीष दुबे के साथ मारपीट.
- धनबाद में एक अधिवक्ता की गेट काटकर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी.
- रांची में अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह के घर में घुसकर अपराधियों द्वारा हत्या,घटना के पीछे ज़मीन विवाद एक बड़ी वजह थी.
- जमशेदपुर में अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या.
- रांची की एक महिला अधिवक्ता के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी.
- रांची के वकील मनोज झा की तमाड़ में हत्या,घटना के वक्त अधिवक्ता जमीन पर बाउंड्री कार्य देखने गए थे.
- हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता तलत परवीन को केस हारने पर उनके ही मुवक्किल ने जान मारने की धमकी दी. घटना के बाद डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
- स्टेट बार काउंसिल के सदस्य हेमंत शिकरवार पर हमला. इस घटना के पीछे भी जमीन विवाद ही मुख्य वजह बताई जा रही है.
सर्वे का पॉजिटिव इंपैक्ट, सेंसेक्स 814 अंक मजबूत होकर बंद, टेक महिंद्रा के शेयर 4.88 फीसदी उछले झारखंड हाइकोर्ट की महिला अधिवक्ता और बार काउंसिल की एकमात्र निर्वाचित सदस्य रिंकू भगत ने JSBC के सदस्य हेमंत शिकरवार के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को भूमि संबंधित विवादों का निपटारा कोर्ट के अंदर करना चाहिए न कि कोर्ट के बाहर, वकालत के पेशे कि मर्यादा को बरकरार रखने के लिए अधिवक्ताओं को भूमि विवाद से खुद को दूर रखना चाहिए. क्योंकि वक़ालत का लाइसेंस कोर्ट में मुकदमे लड़ने के लिए मिला है, भूमि विवाद मे पड़ने के लिए नहीं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment