Search

अंचल कार्यालयों में जमीन से जुड़े मामलों को लेकर भू-स्वामी परेशान, चालू वित्त वर्ष में 53,690 शिकायतें दर्ज

Ranchi :  राज्य के विभिन्न अंचल कार्यालयों में जमीन से जुड़े मामलों को लेकर भू-स्वामी लगातार परेशान हैं. दाखिल-खारिज, गलत जमाबंदी, लगान भुगतान, भूमि मापी और काम के एवज में अवैध राशि की मांग जैसी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज की गई है.

 

भू-राजस्व विभाग के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में कुल 53,690 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. इनमें से 21,610 मामलों का निपटारा किया जा चुका है. जबकि 20,911 शिकायतें रिजेक्ट कर दी गई है. वहीं, 6,126 मामलों में शिकायतकर्ताओं ने रुचि नहीं दिखाई और 5,043 मामले अब भी लंबित हैं.

इन जिलों में सबसे ज्यादा शिकायत दर्ज 

जिला शिकायत
सरायकेसा खरसावां 2725
सिमडेगा 4105
धनबाद 3234
बोकारो 3792
रांची 4832
पूर्वी सिहंभूम 10192


 ये शिकायतें मिल रहीं 

- दाखिल-खारिज :  गलत दाखिल-खारिज या जानबूझकर प्रक्रिया में देरी.

- रिकॉर्ड : जमाबंदी रिकॉर्ड में हेरफेर या गलत नामांतरण.

- सरकारी जमीन को रैयती बताना : सरकारी भूमि को निजी बताकर नामांतरण और रसीद जारी करना.

- लगान भुगतान में समस्या : भुगतान के बाद भी रिकॉर्ड अपडेट न होना.

- भूमि मापी : अमीन द्वारा मापी में देरी या पक्षपात

- प्रमाण पत्र वितरण में देरी : आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि में अनावश्यक विलंब.

- भ्रष्टाचार : कार्य के बदले रिश्वत मांगने की शिकायतें.

- अनुचित व्यवहार : अंचल अधिकारियों व कर्मचारियों का जनता के प्रति असहयोगपूर्ण रवैया.

- सरकारी योजनाओं के लाभ में गड़बड़ी : पेंशन, आवास जैसी योजनाओं से वंचित रहना.

- दस्तावेजों की अनुपलब्धता : भू-खंड से संबंधित आवश्यक दस्तावेज न मिलना.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp