Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों को जल्द ही लॉयर्स क्लब के लिए दो एकड़ भूमि मिल सकती है. झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (स्टैब्लिशमेंट) ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है कि हाईकोर्ट के वकीलों के लिए दो एकड़ भूमि उपलब्ध कराए जाने पर विचार किया जाए ताकि वहां लॉयर्स क्लब का निर्माण हो सके.
दरअसल हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतू कुमार ने अधिवक्ताओं की मांग पर पहल करते हुए लॉयर्स क्लब के निर्माण के लिए भूमि मांगी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट की ओर से मुख्य सचिव को पत्र लिखकर हाईकोर्ट भवन के दो किलोमीटर के अंदर भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.
लॉयर्स क्लब के निर्माण की मांग काफी समय से हो रही है और अब इस दिशा में बड़ी पहल होती दिख रही है. ऐसे में अगर सरकार जल्द लॉयर्स क्लब के लिए भूमि उपलब्ध करा देती है तो वकीलों के लिए लॉयर्स क्लब के निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment