Search

चास में लाखों रुपये लेकर नहीं दी जमीन, प्राथमिकी दर्ज

Bokaro: चास थाने में सोमवार को जमीन के नाम पर साढे 13 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया. पीड़ित चास निवासी रंजीत कुमार हैं. रंजीत की शिकायत पर चास थाने की पुलिस ने ठगी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में विकास तिवारी, अजय भट्ट और तारक नाथ तिवारी को आरोपी बनाया गया है.

जमीन की रजिस्ट्री नहीं की

पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने चास तेलीडीह में उन्हें जमीन देने के नाम पर रुपए लिए. रुपए लेने के बाद आरोपियों उनके नाम से जमीन की रजिस्ट्री नहीं की. इसके अलावा उन्होंने रुपए भी नहीं लौटाये. इतना ही नहीं उन्होंने जमीन किसी दूसरे को रजिस्ट्री कर दिया. जब पीड़ित को पता चला तो उसने थाने में गुहार लगायी. चास पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुटी है.

Follow us on WhatsApp