Search

जमीन खरीद मामला : पूर्व DGP डीके पांडेय को मिली राहत बरकरार, 17 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

Ranchi : पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की भूमि खरीद मामले की अगली सुनवाई 17 फ़रवरी को निर्धारित की गई है.  इसके साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई तक इस मामले मे किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को बरकरार रखा है.  1 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान अधिवक्ता विमल कीर्ति सिंह ने प्रार्थी पूनम पांडेय का पक्ष रखते हुए अदालत से अगली सुनवाई के लिए समय देने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने 17 फ़रवरी की तारीख मुकर्रर की है. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-police-demolished-two-illegal-liquor-furnaces-by-raiding-the-forest-of-baraiburu-and-tatiba/">किरीबुरु

: बराईबुरु व टाटीबा के जंगल में छापामारी कर पुलिस ने दो अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

कांके अंचल के चामा मौजा में पूनम पांडेय ने 50 डिसमील जमीन खरीदी है

बता दें कि झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था. पूनम पांडेय ने कांके के चामा मौजा में खरीदी गयी जमीन की जमाबंदी रद्द करने के नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. कांके अंचल के चामा मौजा में पूनम पांडेय ने 50 डिसमील जमीन खरीदी है और इस ज़मीन से संबंधित मामले में कांके के अंचलाधिकारी की ओर से नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है.इस नोटिस को चुनौती देते हुए अदालत से नोटिस रद्द करने की मांग प्रार्थी ने की थी. इस बीच राज्य सरकार ने उनकी ज़मीन की जमाबंदी रद्द करने का आदेश दिया था, लेकिन अब हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद उन्हें बड़ी राहत मिली है. इसे भी पढ़ें - टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-part-7-know-who-is-mastermind-terror-funding-sonu-agarwal/">टेरर

फंडिंग पार्ट 7: जानें कौन है टेरर फंडिंग का मास्टरमाइंड सोनू अग्रवाल,जिसे अबतक गिरफ्तार नहीं कर पायी NIA [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp