Search

भू राजस्व विभाग का निर्देशः CCTV का नियमित निरीक्षण कर दें रिर्पोट

Ranchi: भू राजस्व विभाग ने सभी जिला अवर निबंधकों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार के निबंधन कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपें. विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी निबंधन कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हों और वे कार्यालय के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करें. इससे न केवल कार्यालय की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि दस्तावेजों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. क्या जानकारी देनी होगी? - निबंधन कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं - सीसीटीवी कैमरा कार्यरत है या नहीं - सीसीटीवी कैमरा कार्यालय के अभिलेखागार को कवर करता है या नहीं - सीसीटीवी की बैकअप स्थिति क्या है. इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम

पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी
Follow us on WhatsApp