अपराधी को पुलिस से छुड़ाने, हाथापाई करने, धमकाने का आरोप,आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR
एक्शन में भू-राजस्व मंत्री, कहा - तकनीकी कारणों का हवाला दे आवेदन रिजेक्शन पर होगी कार्रवाई

Ranchi: भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि अंचल कार्यालयों में तकनीकी कारणों का हवाला देकर रैयतों के आवेदनों को बेवजह रिजेक्ट करने पर संबंधित सीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अंचल अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वे दाखिल खारिज मामलों की अस्वीकृति या आपत्ति के कारणों को 50 शब्दों में ठोस और स्पष्ट तरीके से लिखकर बताएं. मंत्री ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में भू-राजस्व और भूमि सुधार विभाग की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी झारभूमि साइट न खुलने का बहाना बनाकर आवेदनों को अस्वीकार कर देते हैं, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जमीन मामलों में अंचलों में कई गड़बड़ियां हैं, जिसका भुगतान सरकार को करना पड़ता है. मंत्री ने अंचल अधिकारियों से ईमानदारी से अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की. इसे भी पढ़ें - वांटेड">https://lagatar.in/fir-lodged-against-aap-mla-amanatullah-khan-for-freeing-wanted-criminal-from-police-scuffle-and-threatening/">वांटेड
अपराधी को पुलिस से छुड़ाने, हाथापाई करने, धमकाने का आरोप,आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR
अपराधी को पुलिस से छुड़ाने, हाथापाई करने, धमकाने का आरोप,आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR
Leave a Comment