Search

लैंड स्कैम का आरोपी इरशाद देगा सहायक आचार्य परीक्षा, कोर्ट ने दी अनुमति

Ranchi: रांची सिविल कोर्ट ने लैंड स्कैम केस के आरोपी मोहम्मद इरशाद को सहायक आचार्य परीक्षा देने में शामिल होने की अनुमति दे दी है. उसने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से झारखंड प्राइमरी स्कूल एंट्रेंस आचार्या कंबाइंड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति के लिए याचिका दाखिल को थी. इरशाद की परीक्षा 27 जून को जमशेदपुर में है. कोर्ट ने उसे सुरक्षा के बीच परीक्षा सेंटर पर ले जाने और परीक्षा के बाद वापस होटवार जेल लाने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें -अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-the-crown-prince-of-congress-forgets-that-his-grandmother-had-imposed-emergency-in-the-country/">अमित

शाह ने कहा, कांग्रेस के युवराज भूल जाते हैं कि उनकी दादी ने देश में आपातकाल लगाया था…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp