Vinit Abha Upadhyay/Saurav Singh
Ranchi : रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद कैदी खुलेआम मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब जेल में बंद दो हाई प्रोफाइल कैदियों विक्की भालोटिया और विधु गुप्ता का नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ.
इस वीडियो में एक व्यक्ति पीछे बैठा हुआ मोबाइल पर किसी से बात कर रहा है और उस शख्स का नाम पुनीत अग्रवाल बताया जा रहा है. पुनीत अग्रवाल झारखंड के सबसे बड़े लैंड स्कैम का आरोपी है, जिसे सीआईडी ने गिरफ्तार किया था.
मोबाइल इस्तेमाल करने के एवज में पुनीत अग्रवाल से मोटी रकम ली गई है. जिसके बाद उसे मोबाइल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. लेकिन एक वायरल वीडियो ने रांची जेल में जेल मेनुअल की धज्जियां उड़ा कर रख दी.
पुनीत अग्रवाल पर बोकारो के तेतुलिया मौजा स्थित 100 एकड़ से ज्यादा वन भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री में शामिल होने का आरोप है. पुनीत अग्रवाल राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं. सीआईडी ने उसे जुलाई महीने में गिरफ्तार किया था. अब इस मामले की जांच ED ने भी शुरू कर दी है.
अब सवाल ये उठता है कि जेल में कैदियों को मोबाइल किसके सहयोग से मिलता है और क्या इस पूरे खेल की जेल के उच्च अधिकारियों को जानकारी नहीं होती? सवाल ये भी उठा है कि जेल में निरीक्षण के दौरान एक भी मोबाइल बरामद नहीं होता तो क्या निरीक्षण से पहले जेल प्रशासन कैदियों को सूचना लीक कर देता हैं?
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment