लैंड स्कैम : अमित अग्रवाल, तल्हा खान व अफसर अली की जमानत याचिका खारिज

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने अमित कुमार अग्रवाल, तल्हा खान और मोहम्मद अफसर अली को जमानत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी है. सेना की जमीन में फर्जीवाड़ा मामला अमित कुमार अग्रवाल और तल्हा खान पर सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का आरोप है. वहीं, मोहम्मद अफसर अली पर खेलगांव की जमीन से जुड़े फर्जीवाड़ा मामले में आरोप है. ईडी ने अमित और तल्हा के खिलाफ दर्ज किया है ईसीआईआर इस मामले में ईडी की ओर से अधिवक्ता अमित कुमार दास, सौरभ कुमार और वरुण गिरधर ने पैरवी की थी. ईडी ने अमित कुमार अग्रवाल और तल्हा खान के खिलाफ ईसीआईआर 1/2023 दर्ज किया है, जिसमें 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है.
Leave a Comment