Search

Exclusive - लैंड स्कैम में भाजपा MLA प्रदीप प्रसाद भी अभियुक्त, हजारीबाग नेक्सजेन शोरूम ज़मीन की रजिस्ट्री के गवाह थे

भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद की फाईल फोटो

Ranchi :  एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जिस मामले में व्यवसायी विनय सिंह, आईएएस विनय चौबे समेत कई अधिकारियों व कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उस मामले में हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी अभियुक्त हैं.

 

प्राथमिकी के मुताबिक, वन भूमि की खरीद-बिक्री के वक्त प्रदीप प्रसाद गवाह थे. इसके अलावा सूचना है कि विनय सिंह की तरह उन्होंने भी जमीन की खरीद की है. यहां यह महत्वपूर्ण है कि प्रदीप प्रसाद राजनीति में आने से पहले हजारीबाग के बड़े जमीन कारोबारियों में से एक हैं. 

 

आईएएस विनय चौबे के हजारीबाग डीसी रहने के दौरान वन भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री और नियमविरुद्ध म्यूटेशन से जुड़े मामले की जांच एसीबी कर रही है. इस संबंध में एजेंसी ने कांड संख्या 11/2025 दर्ज की है. इस प्राथमिकी में 70 से ज़्यादा लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

 

कई लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. कई अब भी फरार हैं. प्राथमिकी के मुताबिक प्रदीप प्रसाद उस निबंधित दस्तावेज (डीड) के गवाह हैं, जिसके जरिये विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह ने वन भूमि को पहले खरीदा, फिर उसकी जमाबंदी अपने नाम करवाई और उसके बाद उस पर शोरूम खड़ा कर दिया. 

 

Uploaded Image

 

विनय सिंह और स्निग्धा सिंह ने उक्त भूमि को वर्ष 2010 में अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाई थी. जिसकी डीड संख्या 1763/1710 है. यह दस्तावेज बुक नंबर 1 के वॉल्यूम नंबर 45 में दर्ज है. जिसकी पृष्ठ संख्या 31 से लेकर 66 है. यह रजिस्ट्री 10 फरवरी 2010 को हजारीबाग रजिस्ट्री ऑफिस में हुई थी. 

 

लैंड स्कैम से जुड़े इस केस में अब तक ACB ने विनय चौबे के करीबी ऑटो मोबाइल कारोबारी विनय सिंह, हजारीबाग के लैंड ब्रोकर विजय सिंह और हजारीबाग के तत्कालीन सदर अंचल अधिकारी शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया है. विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह भी कांड संख्या11/2025 की नामजद आरोपी हैं.

 

ACB के मुताबिक, जिस भूमि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वह विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम पर है. यह भूमि हजारीबाग के सदर अंचल के थाना नंबर 252 में स्थित है. जिसका खाता नंबर 95, प्लॉट नंबर 1055, 1060 और 848 जिसका कुल रकबा 28 डिसमिल और खाता नंबर 73, प्लॉट नंबर 812 का रकबा 72 डिसमिल है. यह भूमि सदर अंचल के बभनवे मौजा के हल्का 11 में स्थित है. 

 

भूमि घोटाले में कार्रवाई शुरू होने के बाद विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा के नेता भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन इस बीच यह बात सामने आ गई है कि भाजपा के ही एक विधायक ही इस केस के नामजद आरोपियों में शामिल हैं. अब देखना है कि विधायक प्रदीप प्रसाद को लेकर भाजपा क्या रूख अख्तियार करती है?

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp