Search

लैंड स्कैम केस : अफसर अली की कोर्ट में हुई पेशी, दो दिन फिर पूछताछ करेगी ईडी टीम

Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस के आरोपी अफसर अली की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एजेंसी (ईडी) ने उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. जिसके बाद कोर्ट में ईडी ने अफसर अली से पूछताछ के लिए और समय देने का आग्रह किया. जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अफसर अली की रिमांड दो दिन बढ़ा दी है. जिससे अब ईडी और दो दिन अफसर अली से पूछताछ करेगी.    इससे पहले अफसर अली से ईडी ने कोर्ट की अनुमति से 12 दिनों तक पूछताछ की थी. इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. इसी केस में ईडी फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम को भी गिरफ्तार कर चुकी है. एजेंसी ने उससे भी कई दिनों तक पूछताछ की है. जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ईडी ने पिछले वर्ष जब अफसर अली के ठिकाने पर छापेमारी की थी, तब वहां से कई दस्तावेज और डीड भी बरामद हुए थे. न्यायालय में पेशी के बाद अफसर अली को जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें -BIG">https://lagatar.in/hemant-soren-requested-ed-court-to-grant-interim-bail-for-13-days/">BIG

BREAKING : हेमंत सोरेन ने ED कोर्ट से लगाई 13 दिन के लिए अंतरिम बेल देने की गुहार 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp