लैंड स्कैम केस : राजकुमार पाहन की अग्रिम बेल पर 6 जुलाई को सुनवाई, ED को देना है जवाब

Ranchi : लैंड स्कैम केस के आरोपी राजकुमार पाहन की अग्रिम जमानत पर अब छह जुलाई को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. शनिवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. दरअसल ED ने हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) दायर की है, जिसपर PMLA कोर्ट ने संज्ञान लिया है. कोर्टके संज्ञान लिये जाने के बाद आर्किटेक्ट विनोद सिंह और राजकुमार पाहन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, क्योंकि अदालत ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह और राजकुमार पाहन के खिलाफ समन जारी कर दिया है.
Leave a Comment