Ranchi : रांची PMLA कोर्ट में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी तलहा खान की जमानत याचिका ईडी कोर्ट ने खारिज कर दी है. इससे पहले हुई सुनवाई में दोनों पक्षों की बहस पूरी सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. तलहा खान की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने बहस की. वहीं ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने बहस की. तलहा खान को ईडी ने अप्रैल महीने में गिरफ्तार किया था. तलहा पर सेना के कब्जे वाली जमीन समेत रांची के अलग-अलग इलाकों में विवादित भूमि की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-बिक्री में शामिल होने का आरोप है. इसे भी पढ़ें -लालू">https://lagatar.in/sc-adjourns-hearing-on-cbis-plea-against-bail-granted-to-lalu-yadav-by-jharkhand-hc-till-october/">लालू
की जमानत के खिलाफ SC में दायर याचिका पर सुनवाई अक्टूबर तक टली [wpse_comments_template]
लैंड स्कैम केस: तलहा खान को बेल देने से ED कोर्ट का इनकार

Leave a Comment