Ranchi : लैंड स्कैम के आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन की जमानत याचिका पर रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत में 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े इस केस में ED रांची के पूर्व उपायुक्त आइएएस छवि रंजन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इस केस में बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसे भी पढ़ें - लैंड">https://lagatar.in/land-scam-hearing-on-bail-of-amit-agarwal-and-dilip-ghosh-hearing-again-on-july-7/">लैंड
स्कैम: अमित अग्रवाल व दिलीप घोष की बेल पर हुई सुनवाई, 7 जुलाई को फिर हियरिंग [wpse_comments_template]
लैंड स्कैम: पूर्व DC छवि रंजन को बेल के लिए करना होगा इंतजार, कोर्ट ने ED से मांगा जवाब

Leave a Comment