Ranchi : लैंड स्कैम के आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. इससे पहले उन्होंने लैंड स्कैम से जुड़े दूसरे केस में जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसे खारिज करते हुए अदालत ने उन्हें बेल देने से इंकार कर दिया था. दरअसल ईडी रांची में लैंड स्कैम से जुड़े दो मामलों की जांच कर रहा है. दोनों ही मामलों में छवि रंजन को अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल जिस केस में उन्होंने जमानत अर्जी दाखिल की है, वह चेशायर होम रोड में फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है. छवि रंजन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. छवि रंजन ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक चौधरी को अपना वकील नियुक्त किया है.
इसे भी पढ़ें – परिवार">https://lagatar.in/those-who-do-politics-of-family-and-money-are-coming-together-to-remove-modi-babulal/">परिवार
और पैसे की राजनीति करने वाले मोदी को हटाने के लिए हो रहे एकजुट : बाबूलाल [wpse_comments_template]
और पैसे की राजनीति करने वाले मोदी को हटाने के लिए हो रहे एकजुट : बाबूलाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment