Ranchi : लैंड स्कैम के आरोपी विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर आज सोमवार को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. अब कोर्ट विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर 11 सितंबर को सुनवाई करेगा. विष्णु अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है. याचिका में उन्होंने कहा है कि इस पूरे केस में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है. साथ ही उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत याचिका मंजूर करने की गुहार लगायी है.
(पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/ranchi-cyclothon-organized-in-marwari-high-school-150-children-participated/">रांची
: मारवाड़ी हाई स्कूल में साइक्लोथॉन का आयोजन, 150 बच्चों ने लिया भाग) लैंड स्कैम केस में प्रमुख आरोपी हैं विष्णु अग्रवाल
बता दें कि विष्णु अग्रवाल लैंड स्कैम केस में प्रमुख आरोपी हैं. ED ने उन्हें 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था. इसी केस में पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश से भी ED पूछताछ कर चुकी है. स्वास्थ्य खराब होने के कारण विष्णु अग्रवाल फिलहाल रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-cid-arrested-two-cyber-criminals-who-cheated-one-crore/">रांची:
एक करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को CID ने किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment