Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम मामले में जेल में बंद कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष को बेल देने से हाईकोर्ट में इनकार कर दिया है. तापस की गिरफ्तारी पिछले वर्ष रांची से हुई थी. इससे पहले रांची ED की विशेष कोर्ट तापस को बेल देने से इनकार कर चुका था, जिसके बाद उसने हाईकोर्ट में अपनी बेल के लिए गुहार लगाई थी. लेकिन वहां भी उसे राहत नहीं मिली. इसे भी पढ़ें -लैंड">https://lagatar.in/land-scam-high-court-refuses-to-grant-bail-to-afsar-ali-and-fayaz/">लैंड
स्कैम : अफसर अली और फैयाज को बेल देने से हाईकोर्ट का इनकार
लैंड स्कैम: तापस घोष को हाईकोर्ट ने नहीं दी बेल

Leave a Comment