Search

लैंड स्कैम : JMM नेता अंतु तिर्की, अफसर अली और इरशाद को सुप्रीम कोर्ट से मिली बेल

Ranchi :  लैंड स्कैम के आरोप में जेल में बंद जेएमएम नेता अंतु तिर्की, इरशाद अख्तर, अफसर अली और मोहम्मद इरशाद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गुरुवार को शीर्ष अदालत ने उक्त सभी आरोपियों को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है. सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद सभी आरोपी जेल से बाहर आ जाएंगे.

बता दें कि इससे पहले लैंड स्कैम के सभी आरोपियों ने रांची PMLA  (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट और हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. लेकिन दोनों कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद सभी ने सुप्रीम कोर्ट में बेल के लिए गुहार लगाई थी.

Follow us on WhatsApp