Search

लैंड स्कैम : प्रदीप बागची और तल्हा खान के बीच 60 डिसमिल जमीन के एग्रीमेंट में न रेट लिखा गया न डेट

Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : लैंड स्कैम केस की जांच में एक और अहम खुलासा हुआ है, तल्हा खान और प्रदीप बागची के बीच एक भूखंड की डील के लिए एग्रीमेंट हुआ था. उस एग्रीमेंट में न डेट लिखा गया है और न ही यह बात लिखी गई है कि जिस भूखंड की डील के लिए एग्रीमेंट किया जा रहा है, उसका रेट क्या होगा. इतना ही नहीं. बिना डेट और रेट तय हुए इस एग्रीमेंट के मुताबिक, तल्हा खान ने 50 लाख रुपए की राशि का भुगतान भी कर दिया. लेकिन ये पैसे प्रदीप बागची की जगह अफसर अली ने रिसीव किये. जिस भूखंड की डील के लिए तल्हा खान और प्रदीप बागची के बीच एग्रीमेंट हुआ था, वह भूखंड बड़गाईं अंचल में स्थित है. उसका खाता नंबर 668 और प्लाट नंबर 229 है. कुल रकबा 60 डिसमिल है. इस भूखंड की कीमत करोड़ों रुपए है. अफसर अली भी लैंड स्कैम केस का आरोपी है और फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे है.

पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं

बता दें कि रांची के अलग- अलग इलाकों में फर्जी दस्तावेज के सहारे करोड़ों रुपए की जमीन की खरीद-बिक्री हुई है. इसमें बड़े व्यवसायी और सरकारी अफसरों की भी मिलीभगत है. इस पूरे केस की जांच ED कर रही है और अब तक की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ED ने इस केस से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और शहर के बड़े व्यवसायी विष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – नीतीश">https://lagatar.in/nitish-ji-stop-this-disaster-what-did-atal-ji-not-give-you-babulal/">नीतीश

जी इस अनर्थ को रोकिए, अटल जी ने आपको क्या कुछ नहीं दिया : बाबूलाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp