Ranchi : लैंड स्कैम केस के आरोपी पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश ने अपनी जमानत के लिए बेल पीटीशन दाखिल की है. जिसपर रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई के लिए गुरुवार की तिथि निर्धारित की है. प्रेम प्रकाश अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के केस में भी आरोपी हैं और लैंड स्कैम में भी ED ने उसे आरोपी बनाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया है. ईडी की छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से कई दस्तावेज और सरकारी एके-47 हथियार भी बरामद हुआ था. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-ed-filed-reply-on-vishnu-aggarwals-bail-hearing-to-be-held-on-wednesday/">रांची
: ईडी ने दाखिल किया जवाब, बुधवार को होगी विष्णु अग्रवाल की बेल पर सुनवाई [wpse_comments_template]
लैंड स्कैम: गुरुवार को होगी प्रेम प्रकाश की बेल पर सुनवाई

Leave a Comment