Ranchi : लैंड स्कैम के आरोपी और बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानू प्रताप ने जमानत याचिका दायर की है. भानू प्रताप ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई है. (पढ़ें, हाईकोर्ट में NTPC का हलफनामा, अतिक्रमणकारियों को भी दिया गया मुआवजा)
ईडी ने भानू को अप्रैल में किया था गिरफ्तार
बता दें कि भानू प्रताप को ED ने अप्रैल माह में गिरफ्तार किया था. भानु पर राजधानी के बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला और चेशायर होम रोड की भूमि की फर्जी दस्तावेज के सहारे खरीद-बिक्री का आरोप है. इस केस में अबतक ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें : विधेयक का समर्थन, पर यह ‘महिला बेवकूफ बनाओ बिल’ है : आम आदमी पार्टी