Search

रांची के रातू में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, एक घायल

Ranchi : राजधानी के जिले के रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ इलाके में रविवार की देर शाम एक जमीन कारोबारी की हत्या गोली मारकर कर दी गई. अपराधियों की गोली से वहां मौजूद बलमा नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वो जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम मृतक झखराटांड़ के बिरसा चौक के पास थे, तभी कुछ अपराधी वहां पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. 

 

Uploaded Image

 

इस हमले में जमीन कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हमले में घायल हुए बलमा को गोली मुंह में लगी और उनके जबड़े में फंस गई. घायल बलमा को तुरंत पास के सीएचसी रातू अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत काफी नाजूक थी. सीएचसी के चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp