Search

एक महीने में वापस ले ली जाएगी ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी से जमीन- आलमगीर

Ranchi: गुरुवार को बजट पर बोलते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हर सरकार में उद्योग नीति बनती है.लेकिन वो किसी काम की नहीं होती. गलत नीति की ही वजह से रैयत उद्योगों के लिए अपनी जमीन नहीं देना चाहते. उन्होंने मोमेंटम झारखंड का जिक्र करते हुए कहा कि रघुवर सरकार ने ऐसी कंपनियों को भी जमीन दे दी गई, जिसकी पूंजी ही मात्र एक लाख रुपए थी. प्रदीप यादव ने ओरिएंट क्राफ्ट का नाम लेते हुए कहा कि इस कंपनी को जमीन कौड़ी के भाव दी गयी.

एक माह में वापस ले ली जाएगी ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी से जमीन

प्रदीप यादव ने कहा कि अब जब उद्योग नहीं लगे तो ऐसी कंपनी से जमीन वापस लेने की जरूरत है. इसपर संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि ओरिएंट क्राफ्ट से जमीन वापसी के लिए ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी को नोटिस दी जा चुकी है. एक महीने के अंदर जमीन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसे भी पढ़ें- अधिकारियों">https://lagatar.in/information-will-have-to-be-extracted-by-putting-finger-in-the-throat-of-the-officers-saryu/39223/">अधिकारियों

के गले में उंगली डालकर सूचना निकालनी होगीः सरयू

बाबूलाल सदन में बोलने के लिए बीजेपी से क्यों मुझसे समय मांगें- प्रदीप यादव

प्रदीप यादव जब अपनी बात सदन में रख रहे थे तो बीरंची नारायण ने अपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदीप यादव को अपनी बात रखने के लिए ज्यादा समय दिया जा रहा है.अगर ऐसा है तो बीजेपी के विधायकों को भी ज्यादा समय मिलना चाहिए. इसपर प्रदीप यादव ने कहा कि उन्हें राजद की भी तरफ से बोलने का मौका दिया गया है. इसलिए वो तो पांच मिनट बोलेंगे ही. इसपर बीरंची ने कहा कि अगर ऐसा है तो बीजेपी से सभी विधायक अपना समय बाबूलाल मरांडी को बोलने के लिए देते हैं. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/mla-raj-sinha-wrote-to-cm-demanding-removal-of-ban-on-ta-amount-of-70-thousand-policemen/39169/">CM

को MLA राज सिन्हा ने लिखा पत्र, 70 हजार पुलिसकर्मियों के TA की राशि पर लगे रोक को हटाने की मांग
इस पर प्रदीप यादव ने कहा कि बीजेपी क्यों बाबूलाल को बोलने का समय देगी. बाबूलाल की पार्टी के सदन के नेता प्रदीप यादव हैं. इसलिए बाबूलाल मरांडी को अगर समय चाहिए तो वो उनसे समय लें. वो समय देने को तैयार हैं.

स्नातक बेरोजगारों को हर महीने मिलना था भत्ता, लेकिन घोषणा बदल गई- नवीन

नवीन जायसवाल ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि ये बजट सिर्फ दिखावे का बजट है. यहां तक कि जेएमएम और कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं को भी पूरी नहीं किया. उन्होंने कहा कि जेएमएम की तरफ से कहा गया था कि सरकार बनने के दो साल के अंदर लाखों सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. लेकिन एक भी नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है. जेएमएम ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद हर स्नातक पास बेरोजगारों को हर महीने 5000 और मास्टर की डिग्री वालों को 7000 रुपए दिया जाएगा. लेकिन सरकार ने घोषणा की है कि टेक्निकल की पढ़ाई पढ़ने वालों को सलाना 5000 रुपए दिया जाएगा. इसका हर दिन के लिए 13 रुपये. सरकार बेरोजगारों को सिर्फ चाय पीने का पैसा दे रही है.आगे कांग्रेस के चुनावी घोषणा को पढ़ते हुए कहा कि कहा गया था कि सरकार बनते ही दो लाख तक का किसानों को लोन माफ कर दिया जाएगा. लेकिन सरकार अमीर किसानों का लोन माफ कर रही है. जिन गरीब किसानों का अकाउंट एनपीए हो गया है. उन्हें सरकार की तरफ से लोन नहीं दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- सख्ती">https://lagatar.in/strictly-notice-to-16-shops-including-three-each-of-nucleus-mall-hariom-tower-for-laxity-regarding-corona-guideline/39146/">सख्ती

: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर न्यूक्लियस मॉल, हरिओम टावर की तीन-तीन सहित 16 दुकानों को नोटिस

बहाल होंगे श्रमिक मित्र, खुलेंगे श्रमिक सहायता केंद्रः मंत्री

सदन में सत्ता और विपक्ष की बात आने के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता सरकार की तरफ से बोले.उन्होंने कहा कि कोरोना की भयावह स्थिति में भी सरकार ने काम किया. झारखंड और यहां के सीएम देश के पहले मुख्यमंत्री बने जिन्होंने सबसे पहले कोरोना काल में ट्रेन से श्रमिकों को लाने का काम किया. प्लेन से मजदूरों को लाया. हर जरूरतमंद को भोजन देने का काम किया. मंत्री की बात सुनने के बाद बीजेपी के विधायकों ने वॉकआउट कर दिया. सत्यानंद भोक्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि झारखंड के मजदूरों के प्रति सरकार काफी गंभीर है. इसलिए श्रम विभाग की तरफ से पूरे राज्य में श्रमिक मित्र बहाल किये जा रहे हैं. साथ ही श्रमिक सहायता केंद्र भी खोले जाएंगे. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp