Search

उत्तरी म्यांमार की जेड खदान में भूस्खलन, 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका

yangon  : उत्तरी म्यांमार  स्थित एक जेड खदान(jade stone) में आज बुधवार सुबह Landslide होने की खबर है. भूस्खलन में 100 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि इनमें से कइयों की मौत हो गयी है. 25 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भूस्खलन के बाद रेस्क्यू टीम के 200 सदस्य मौके पर पहुंचे

जानकारी के अनुसार भूस्खलन के बाद रेस्क्यू टीम के 200 सदस्य मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम के एक सदस्य के अनुसार काचिन राज्य की हपकांत खदान में सुबह करीब 4 बजे हादसा हुआ.  म्यांमार में पिछले साल जुलाई में भी भारी बारिश की वजह से काचिन राज्य की जेड खदान में लैंडस्लाइड हुई थी. इस हादसे में करीब 300 लोग मारे गये थे.  इसमें 100 लोग तो सिर्फ जमीन के अंदर ही समा गये थे. इसे भी पढ़ें : शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-ends-lok-sabha-rajya-sabha-adjourned-indefinitely-modi-government-passed-all-bills-related-to-the-ordinance/">शीतकालीन

सत्र का समापन, लोकसभा, राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मोदी सरकार ने अध्यादेश से जुड़े सभी बिल पारित कराये

काचिन राज्य में अक्सर लैंडस्लाइड की घटनाएं होती रहती हैं 

टाउनशिप के अधिकारी ने सिन्हुआ को जानकारी दी कि जब लोग खदान में काम कर रहे थे, तब यह हादसा हुआ. मिट्टी में कितने लोग दबे गये हैं.  इसका अभी पता नहीं चल पाया है. बचाव कार्य जारी है. बता दें कि काचिन राज्य में अकसर लैंडस्लाइड की घटनाएं होती रहती हैं. यह जेड भूस्खलन के तौर पर जाना जाता है. नवंबर 2015 में इसी क्षेत्र में एक बड़ी Landslide हुई थी. उस हादसे में लगभग 116 लोगों की मौत हो गयी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp