Search

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और भारी बारिश, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रद्द, 27 से शुरू होगी

Jammu/Kashmir : जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण रोड ब्लॉक हो जाने की खबर है. रोड ब्लॉक होने की वजह से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में व्यवधान उत्पन्न हो गया है. खबर दी गयी है कि भारत जोड़ो यात्रा रद्द कर दी गयी है. कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया है कि खराब मौसम और क्षेत्र में भूस्खलन के कारण, रामबन और बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा का दोपहर का चरण रद्द कर दिया गया है. लिखा कि कल विश्राम का दिन है और यात्रा परसों 27 जनवरी को सुबह 8 बजे फिर से शुरू होगी. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/former-defense-minister-antonys-son-supported-the-ban-on-bbcs-documentary-on-pm-modi-left-the-party/">पीएम

मोदी पर बनी BBC की डॉक्‍युमेंट्री पर बैन का समर्थन करने वाले पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी के बेटे ने पार्टी छोड़ी

आज सुबह 8 बजे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मैत्रा रामबन से शुरू हुई

जान लें कि शेड्यूल के तहत आज 25 जनवरी की सुबह 8 बजे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मैत्रा रामबन से शुरू हुई. यात्रा को खोबाग पहुंच कर रुकना था. इस क्रम में दोपहर 2 बजे हरपुरा बनिहाल के लिए रवाना होना था. लेकिन अब यात्रा रोक दी गयी है. बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार को जब अपनी जम्मू से यात्रा लेकर उधमपुर पहुंचे थे तो बारिश हो रही थी. भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर पहुंचकर संपन्न होगी. इसे भी पढ़ें : जेएनयू">https://lagatar.in/stones-pelted-during-screening-of-bbcs-banned-documentary-in-jnu-power-cut-for-several-hours/">जेएनयू

में बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव, कई घंटे बिजली गुल

मुझे सेना पर भरोसा, सबूत की जरूरत नहीं

एक दिन पूर्व राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह के पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर दिये बयान से किनारा कर लिया. राहुल गांधी ने कहा, जो दिग्विजय सिंह ने कहा उससे वे सहमत नहीं है. कहा कि मुझे आर्मी पर पूरा भरोसा है. देश की आर्मी जो भी ऑपरेशन करे, उसका सबूत देने की जरूरत नहीं है. wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp