Rajnish prasad Ranchi : भाषा विवाद पर आदिवासी सेना नामक संस्था ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता अजय कच्छप ने की. इसमें भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषा को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा देने पर विरोध जताया गया. आदिवासी सेना ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि भोजपुरी, मगही व मैथिली की क्षेत्रीय भाषा की सूची से हटाया जाये नहीं तो इसका विरोध किया जायेगा. साथ ही स्थानीय नीति 1932 के खतियान के आधार पर लागू करने की मांग भी की गई. संस्था के सदस्यों ने स्थानीयता को भी परिभाषित करने की मांग की. इसे भी पढ़ें- गढ़वा">https://lagatar.in/violation-of-scs-instructions-in-garhwa-ph-ration-card-made-of-33-korwa-families-in-a-hurry/">गढ़वा
में SC के निर्देश का उल्लंघन, आनन-फानन में 33 कोरवा परिवारों का बना PH राशन कार्ड [wpse_comments_template]
भाषा विवादः आदिवासी सेना की बैठक, आंदोलन पर बनी रणनीति

Leave a Comment