Search

लपंगा सीसीएल खदान के कुएं में मिला युवती का शव, खुदकुशी की आशंका

Ramgarh: लपंगा सीसीएल">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B2_%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%AB%E0%A5%80%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%A1%E0%A5%8D%E0%A4%B8_%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%A1">सीसीएल

के बंद पड़े खदान स्थित कुएं से शनिवार को एक युवती का शव बरामद हुआ. घटना भदानीनगर थाना क्षेत्र का है. लोगों के अनुसार घरेलू विवाद के कारण युवती खुदकुशी कर सकती है. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने कुएं में  खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कल देर रात तक कुछ पता नही चल सका. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://english.lagatar.in/elderly-killed-in-crossing-railway-track-near-mugma-station-in-dhanbad/45099/">धनबाद

के मुग्मा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने में बुजुर्ग की मौत

कुएं के अंदर है अंडरग्राउंड सुरंग

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुएं के अंदर अंडरग्राउंड सुरंग है. यह लगभग 300 मीटर दूर खदान की ओर जाती है. इस कुएं का पानी भी जहरीला हो चुका है. जब लोगों के अथक प्रयास के बाद भी शव को नही खोजा जा सका तब गोताखोरों की मदद ली गयी. लेकिन घंटों की मेहनत के बाद भी गोताखोर शव खोजने में नाकाम रहे. इसे भी पढ़ें-ISRO">https://english.lagatar.in/golden-opportunity-to-work-in-isro-apply-quickly/45047/">ISRO

में नौकरी करने का सुनहरा मौका,फटाफट करें अप्लाई

एनडीआरएफ की टीम ने निकाला शव

इसके बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया. युवती का नाम पूजा बताया जाता है. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बूरा हाल है. इस दौरान एसडीपीओ पतरातू विरेंद्र चौधरी, भदानीनगर थाना प्रभारी सौरभ कुमार और एनडीआरएफ टीम के कई सदस्य की मौजूदगी मे शव को बाहर निकाला गया. पूरे मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर छानबीन में जुटी है. इसे भी पढ़ें- फोन">https://english.lagatar.in/busy-talking-on-phone-nurse-administers-double-dose-of-covid-19-vaccine-to-kanpur-woman/45098/">फोन

पर मशगूल नर्स ने एक ही महिला को लगायी वैक्सीन की डबल डोज, हंगामा https://urdu.english.lagatar.in/hemant-sarkar-knows-only-cry-modi-is-committed-to-development-of-jharkhand-deepak-prakash/10928/

https://english.lagatar.in/upset-2021-registration-for-upset-starts-know-important-things/45136/

https://english.lagatar.in/story-of-a-laborer-companions-left-alone-after-getting-sick-abroad-returned-from-jharkhand-governments-effort/45100/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp