Kaimur: उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की. टीम ने मिनी तेल वाले टैंकर से 2141 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. मामला जिले के रामगढ़ से है. जहां रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान बड़ौरा चेकपोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी. तभी शराब बरामद की. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान उमाशंकर पांडे व दयाशंकर पांडे बक्सर जिले के बगेन थाना क्षेत्र के भादा गांव निवासी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया चल रही है.
इसे लेकर जिले के सभी बॉर्डर स्थित चेक पोस्ट परिवहन जांच किया जा रहा था. इसी क्रम में यूपी की ओर से आ रही एक मिनी तेल टैंकर को रोका गया. जब जांच किया गया तो उसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली. एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ विधानसभा सीट पर आज वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. जिसको लेकर बड़ौरा चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी. इसी क्रम में यूपी की ओर से एक मिनी तेल टैंकर आ रहा था. जिसको रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया गया. वहीं शराब की कुल मात्रा 2141 लीटर बताया गया है जबकि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – SC की बुलडोजर एक्शन पर रोक, कहा, कानूनी प्रक्रिया का पालन किये बिना संपत्तियां ध्वस्त नहीं कर सकते
Leave a Reply