Ranchi : आईएएस अधिकारी विनय चौबे और उनके परिवारिक सदस्यों के संबंध में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी यह है कि मोहम्मद इरफान इकबाल नामक व्यक्ति के खाते से विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी के खाते में बड़े पैमाने पर संदिग्ध लेनदेन हुए हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इस तथ्य के आधार पर मो. इरफान इकबाल को लेकर जांच तेज कर दी है.
एसीबी की जांच में पता चला है कि मो. इरफान इकबाल के बैंक खाते से शिपिज त्रिवेदी के एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के खातों में नकद और आरटीजीएस के जरिये लाखों रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. नकद, IMPS, NEFT व RTGS के जरिये कुल 25 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन हुए हैं.
जांच में पता चला है कि मो. इरफान इकबाल बार-बार पैसे ट्रांसफर कर रहा था. एसीबी को संदेह है कि विनय चौबे और उनके परिवार के वित्तीय नेटवर्क में इकबाल की भूमिका महत्वपूर्ण है. कंपनियों और फर्मों के माध्यम से अवैध संपत्ति को घुमाने के बारे में पता चला है.
जांच में दौरान एसीबी को यह भी पता चला है कि विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी से जुड़ी कुछ निजी कंपनियों एवं फर्मों के खातों का उपयोग भी पैसे को इधर-उधर घुमाने के लिए किया गया है. इन कंपनियों में Skyfliers Business Advisors Pvt. Ltd., Brahmastra Education Pvt. Ltd. और Trivturf Infrastructure Pvt. Ltd. शामिल है. इन कंपनियों के खातों से जो पैसे के लेन-देन हुए हैं, वह व्यवसायिक गतिविधियों से मेल नहीं खाते हैं.
एसीबी अब यह पता लगा रही है कि शिपिज त्रिवेदी के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आयी. क्या शिपिज त्रिवेदी के खातों में आने वाले रकम विनय चौबे द्वारा किये गये भ्रष्टाचार से संबंधित है. पैसा कहां से जेनरेट हुआ और इसका लाभ किसे मिला, इसकी भी जांच एसीबी की टीम कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment