New Delhi : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर अब्दुल रहमान उर्फ रहमान भाई को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.
अब्दुल रहमान के बारे में कहा जाता है कि वह घाटी में आतंक के सबसे खतरनाक चेहरों में शुमार था. उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका करार दिया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात कुलगाम के एक गांव को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया था. इलाके में खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सेना, सीआरपीएफ सहित जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया.
सुरक्षा बलों की आहट पाकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में रहमान(अब्दुल रहमान) मारा गया.
अब्दुल रहमान साल 2005 में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ गया था. वह धीरेःधीरे डिविजनल कमांडर के पद पर पहुंच गया था. पिछले एक दशक से ज्या दा समय से वह सुरक्षा एजेंसियों के लिए वांटेड था.
सूत्रों की मानें तो आतंकियों को हथियारों की आपूर्ति करने और नये युवाओं की भर्ती कराने में रहमान की अहम भूमिका थी. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि रहमान दर्जनों आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment