कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के तहत पड़ोस के 6 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले निम्न वर्गों के बच्चों का नामांकन किया जाएगा. वंचित समूह: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, 40% से अधिक दिव्यांग बच्चे और अनाथ बच्चे. कमजोर वर्ग: वे परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹72,000 से कम है.कैसे करें आवेदन?
इच्छुक अभिभावक rteranchi.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शेष अन्य सभी शर्तें पहले की तरह लागू हैं. इसे भी पढ़ें – म्यांमार-थाईलैंड">https://lagatar.in/earthquake-causes-massive-destruction-in-myanmar-thailand-high-rise-buildings-razed-to-the-ground-thousands-feared-dead/">म्यांमार-थाईलैंडमें भूकंप से भारी तबाही, ऊंची इमारतें जमींदोज, हजारों के मरने की आशंका
Leave a Comment