Search

दिशोम गुरु को आखिरी जोहार : विधानसभा में गुरुजी को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

Ranchi :  झामुमो के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद  दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झारखंड विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांजी, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री सुदिव्य सोनू, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, सांसद पप्पू यादव और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने श्रद्धांजलि अर्पित की. 

 

टीएमसी सांसद डेरेक एब्रायन और शताब्दी राज्य ने भी गुरूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी विधायक भी मौजूद रहे. विधानसभा परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन भी रखा गया. 

 

विधानसभा के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) ले जाया गया. इस दौरान को झारखंड आंदोलन के पुरोधा को अंतिम विदाई देने के लिए  जनसैलाब उमड़ पड़ा.

Uploaded Image

 

रांची से उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाते वक्त रास्ते भर हजारों लोग भावुक नजर आए. जगह-जगह पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर, नारे लगाकर और नम आंखों से गुरुजी को अंतिम नमन किया. 

Uploaded Image

 

इससे पहले दिशोम गुरू की अंतिम यात्रा जब मोरहाबादी स्थित आवास से विधानसभा के लिए निकली तो फिजां पर वीर शिबू अमर रहे का नारा गूंजने लगा. जैसे-जैसे काफिला विधानसभा की ओर बढ़ता गया, गुरुजी के दीदार के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती गई. 

Uploaded Image

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर है. गुरु जी का जाना हर किसी को खल रहा है. दिशोम गुरु का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक आवास नेमरा गांव (रामगढ़) में किया जाएगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.  

Uploaded Image

Uploaded Image

 

शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे शामिल

शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आप सांसद संजय राउत भी मोराहाबादी स्थित पैतृक आवास  पहुंचकर बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

जानकारी के अनुसार, खड़गे दोपहर एक बजकर 45 मिनट में रांची पहुंचेंगे. फिर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 3 बजकर 30 बजे रांची एयरपोर्ट से नेमरा के लिए रवाना होंगे. चार बजे वे नेमरा पहुंचेंगे और गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

इसके बाद शाम 5 बजकर 20 मिनट में वे नेमरा से रांची के लिए रवाना होंगे. शाम 6:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा क

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp