नेमरा से प्रवीण कुमार की रिर्पोट
Ranchi : झामुमो के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा कुछ ही देर में उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) पहुंचेगी. शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर के नेमरा पहुंचने से पहले गुरुजी की धर्मपत्नी रूपी सोरेन और कल्पना सोरेन गांव पहुंच गई हैं.
इधर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को रांची से नेमरा ले जाने के दौरान को झारखंड आंदोलन के पुरोधा को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. दिशोम गुरु के अंतिम दीदार के लिए रांची से नेमरा तक लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया.
गुरुजी के चाहने वाले सुबह से ही सड़क के किनारे मौजूद थे. जैसे-जैसे अंतिम यात्रा आगे बढ़ती गई, लोगों ने दिशोम गुरु को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. अपने दिशोम गुरु को अंतिम विदाई देते वक्त सभी की आंखें नम थीं.
रामगढ़ के गोला में गुरुजी के अंतिम दर्शन करने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी. सभी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
गुरुजी के अंतिम दर्शन के लिए नेमरा में भारी भीड़
गुरुजी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गांव नेमरा में सुबह से ही हजारों की तदाद में लोग मौजूद हैं. इसमें आमजन से लेकर कार्यकर्ता और अफसर भी शामिल हैं. अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली है. अंतिम संस्कार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे समेत कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होंग. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment