- नेमरा में अंत्येष्टि की तैयारी पूरी
- सहयोगी ईश्वर ने बयां किया दर्द
नेमरा की गलियां बयां कर रही पूरी कहानी
Ranchi/Ramgarh : दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने की तैयारी पूरी कर ली गई है. अंतिम विदाई से पहले पारंपरिक रीति रिवाजों की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसमें नेमरा के सभी लोग शामिल हैं. नेमरा की गलियां भी पूरी कहानी बयां कर रही है. आम से लेकर खास लोगों का जमावड़ा है. सभी की आंखें नम है.
शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को चिता पर रखने से पहले परिक्रमा कराई गई. चिता पर पार्थिव शरीर रखते ही मूसलाधार बारिश होने लगी. इसके बावजूद उनके शुभचिंतक आखिरी विदाई देने के लिए जमे हुए हैं. अब से थोड़ी देर में शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार होगा. सीएम हेमंत सोरेन पिता को मुखाग्नि देंगे.
गुरु जी के सहयोगी केदला निवासी ईश्वर महतो कहते हैं कि 15 साल की उम्र से गुरु जी के साथ हूं. उनके हर आंदोलन में साथ रहा. आज इस दुख की घड़ी में गुरु जी को संघर्षों को याद कर रहा हूं. विश्वास ही नहीं हो रहा कि वे हमारे बीच में नहीं हैं. गुरु जी की बराबरी कोई नहीं कर सकता.
Leave a Comment