Search

दिशोम गुरु को आखिरी जोहार : हेमंत सोरेन देंगे पिता को मुखाग्नि, बारिश के बाद भी जमे हैं शुभचिंतक

  • नेमरा में अंत्येष्टि की तैयारी पूरी
  • सहयोगी ईश्वर ने बयां किया दर्द

 नेमरा की गलियां बयां कर रही पूरी कहानी

Ranchi/Ramgarh :   दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने की तैयारी पूरी कर ली गई है. अंतिम विदाई से पहले पारंपरिक रीति रिवाजों की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसमें नेमरा के सभी लोग शामिल हैं. नेमरा की गलियां भी पूरी कहानी बयां कर रही है. आम से लेकर खास लोगों का जमावड़ा है. सभी की आंखें नम है. 

Uploaded Image

 

शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को चिता पर रखने से पहले परिक्रमा कराई गई. चिता पर पार्थिव शरीर रखते ही मूसलाधार बारिश होने लगी. इसके बावजूद उनके शुभचिंतक आखिरी विदाई देने के लिए जमे हुए हैं. अब से थोड़ी देर में शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार होगा. सीएम हेमंत सोरेन पिता को मुखाग्नि देंगे. 

Uploaded Image

 

गुरु जी के सहयोगी केदला निवासी ईश्वर महतो कहते हैं कि 15 साल की उम्र से गुरु जी के साथ हूं. उनके हर आंदोलन में साथ रहा. आज इस दुख की घड़ी में गुरु जी को संघर्षों को याद कर रहा हूं. विश्वास ही नहीं हो रहा कि वे हमारे बीच में नहीं हैं. गुरु जी की बराबरी कोई नहीं कर सकता. 

Uploaded Image

 

Uploaded Image

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp