Search

दिशोम गुरु को आखिरी जोहार : शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार को लेकर पैतृक गांव नेमरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Ramgarh :  झामुमो के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को सोमवार देर शाम दिल्ली से रांची लाया जायेगा. गुरुजी का पार्थिव शरीर रांची पहुंचते ही राजधानी में शोक की लहर दौड़ गई. 

 

इधर दिशोम गुरु के निधन की खबर से उनके पैतृक गांव नेमरा में सन्नाटा पसर गया है. उनके परिवार के सदस्यों, झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में गहरा दुख है. सभी की आंखें नम हो गई हैं. हर किसी की आंखें बाबा के अंतिम दीदार के लिए तरस रही हैं. 

Uploaded Image

 


शिबू सोरेन के पैतृक आवास नेमरा में भी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है. बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, पुलिस और प्रशासन की टीमें वहां मौजूद हैं. अंतिम संस्कार की तैयारियों के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और शांतिपूर्ण माहौल बना रहे.

 

Uploaded Image

अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहा जिला प्रशासन 

 

बता दें कि गुरुजी के पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक आवास लाया जाएगा, जहां पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान, बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए नेमरा पहुंचेंगे.

 

प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है. जहां लुकैयाटाड सोना सोबरन हाई स्कूल के सामने मैदान में एक हेलीपैड बनाया गया है. इसके अलावा गांव की क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक किया गया है. 

 

श्मशान घाट तक जाने वाले रास्ते की भी मरम्मत करवाई गई है, जिससे अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp