Search

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुईं लता दीदी

Mumbai : स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह हो गया है. उन्होंने मुंबई के ब्रिज कैंदी अस्पताल में अंतिम सांस ली. शाम 6.30 बजे उनका मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बॉलीवुड और खेल जगत के कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें- पुतिन">https://lagatar.in/putins-secret-masterplan-ukraine-belarus-russia-will-form-a-new-union-state/">पुतिन

का सीक्रेट मास्टरप्लान!, यूक्रेन-बेलारूस-रूस को मिलाकर बनेगा नया यूनियन स्टेट  

पीएम ने परिजनों को दी सांत्वना

अंतिम संस्कार में लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले और ऊषा मंगेशकर समेत परिवार के अन्य लोग शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी ने आशा भोसले समेत परिवार के अन्य सदस्यों को इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया. बताते चलें कि लता मंगेशकर के निधन पर देश में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. नम आंखों से सभी ने लता दीदी को अंतिम विदाई दी. इसे भी पढ़ें- अंडर-19">https://lagatar.in/under-19-world-cup-cricket-india-became-champion-for-the-fifth-time-beat-england-by-four-wickets-in-the-final/">अंडर-19

विश्व कप क्रिकेट : भारत रिकॉर्ड पांचवीं बार बना चैंपियन, फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp