Lagatar Desk : स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन थी. उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद था. फुर्सत के क्षणों में जब भी मौका मिलता वह क्रिकेट मैच देखती थी. इतना ही नहीं वह खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाती थी. आज उनके निधन पर पूरा खेल जगत उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है. इस बीच लता मंगेशकर से क्रिकेट से जुड़ी बहुत सी बातें याद आ रही है.क्रिकेट को लेकर वह अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मैच या उससे जुड़ी खबरों के बारे में पोस्ट करती रहती थी. इसे भी पढ़ें-
जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-from-kapali-in-mobile-robbery-from-burmines/">जमशेदपुर : बर्मामाइंस से मोबाइल लूट में कपाली से दो गिरफ्तार
1983 में बीसीसीआई और खिलाड़ियों की मदद की थी
साल 1983 में कपिल देव की अगुआई में भारतीय टीम जब पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर आई थी तो उस समय बीसीसीआई के पास खिलाड़ियों और अपने सपोर्ट स्टाफ को देने के लिए पैसे नहीं थे. बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष एनकेपी साल्वे उस समय अपनी विनिंग टीम के खिलाड़ियों को इनाम देना चाहते थे लेकिन पैसे की कमी के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे. साल्वे ने 2008 में एक कार्यक्रम में खुलासा किया था कि जब विश्वकप जीतकर टीम आई तो पुरस्कार स्वरूप देने के लिए पैसे तक नहीं थे. मीटिंग के बाद सुनील गावस्कर उनसे मिलने के लिए पहुंचे. उनके साथ कपिल देव भी थे. उस वक्त गावस्कर आए और पुरस्कार राशि के बार में पूछा. साल्वे ने बताया कि बोर्ड के पास इतना पैसा नहीं है, लेकिन वह कोशिश करेंगे. तब साल्वे ने लता मंगेशकर से मदद मांगी. लता दीदी ने इसके लिए बिलकुल भी मना नहीं किया. इसे भी पढ़ें-
नक्सलियों">https://lagatar.in/chatra-sp-reached-the-bastion-of-naxalites-administered-oath-to-the-villagers-not-to-allow-opium-cultivation-or-not/">नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे चतरा एसपी, ग्रामीणों को अफीम की खेती न करने और न करने देने की दिलायी शपथ
लता दीदी ने अपनी कमाई से खिलाड़ियों को दिए थे 1-1 लाख रुपये
भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्थित इंडोर स्टेडियम में लता मंगेशकर का कन्सर्ट आयोजित किया गया. लता मंगेशकर ने इस कन्सर्ट के लिए बीसीसीआई से कोई फीस नहीं ली थी. जब लता दीदी मंच पर यह गाना गा रही थीं, तब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उनके सुर में सुर मिला रहे थे. इससे करीब 20 लाख रुपए की कमाई हुई और तला दीदी ने उस पैसे में से 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्यों को इनाम के तौर पर 1-1 लाख रुपये दिए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment