Search

लता दीदी साक्षात सरस्वती की स्वरूप थीं, उनका निधन संगीत जगत के लिये बड़ी क्षति: रघुबर दास

[caption id="attachment_237110" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/raghubardas-300x285.jpg"

alt="" width="300" height="285" /> रघुबर दास[/caption] Jamshedpur: भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने इसे देश एवं दुनिया की संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति बताते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की है. श्री दास ने कहा कि कई पीढ़ियां लता दीदी की गीतों को सुनकर बड़ी हुईं. लता दीदी साक्षात सरस्वती की स्वरूप थीं. इसे भी पढ़ें: राजकीय">https://lagatar.in/lata-didi-merged-with-the-five-elements-with-state-honors/">राजकीय

सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुईं लता दीदी

संगीत का एक दैदीप्यमान नक्षत्र अस्त: कुणाल षाड़ंगी

[caption id="attachment_237111" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/kunalsarngi-300x204.jpg"

alt="" width="300" height="204" /> कुणाल षाड़ंगी[/caption] वहीं भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सुर साम्राज्ञी लता जी का महाप्रयाण, देश में संगीत का एक दैदीप्यमान नक्षत्र अस्त होने समान है. भारत रत्न और संगीत जगत की सिरमौर स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है.

संगीत के एक युग की समाप्ति: दिनेश कुमार

भाजपा नेता दिनेश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग की समाप्ति हो गई. संगीत की दुनिया को जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. जिस आवाज ने पूरे विश्व में करोड़ों लोगों का दिल जीता वो आवाज लता जी को हमेशा स्मृतियों में ज़िंदा रखेगी.

उनका निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति: सुबोध श्रीवास्तव  

[caption id="attachment_237113" align="aligncenter" width="294"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/subhodhsrivastav-294x300.jpg"

alt="" width="294" height="300" /> सुबोध श्रीवास्तव[/caption] सुरों की देवी भारत की सर्वश्रेष्ठ गायिका लता मंगेशकर के निधन पर भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश ने अपनी बेटी को खो दिया. लता मंगेशकर न सिर्फ एक गायिका थीं अपितु वह सच्ची देश प्रेमी थीं और उनके हृदय में देशवासियों के प्रति अपने अपार प्रेम और स्नेह की भावना थी. यह भावना उनके देशभक्ति के मधुर गीतों में उनकी आवाज में झलकती थी. उनका निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. उनके गीत युगों युगों तक देशवासियों को मनमोहित करते रहेंगे और उनकी यादें सदैव अमर अजर रहेंगी. ईश्वर दिवंगत पवित्र आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इसे भी पढ़ें:कारों">https://lagatar.in/lata-fond-of-cars-and-cricket-has-left-behind-billions-of-assets-sung-more-than-50-thousand-songs/">कारों

और क्रिकेट की शौकीन लता अपने पीछे छोड़ गयी हैं अरबों की संपत्ति, 50 हजार से अधिक गाने गाये थे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp