Lagatar Desk : स्वर कोकिला लता मंगेशकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की खबर से काफी परेशान हो गयी थी. वह चाहती थी कि धोनी और कुछ दिनों तक क्रिकेट खेले. क्योंकि उनका मानना था कि धोनी एक अच्छे क्रिकेटर हैं और अपने खेल कौशल से वह आगे भी भारत का मान बढ़ा सकते हैं. इसलिये उन्होंने एक ट्वीट कर धोनी से संन्यास के बारे में ना सोचने का निवेदन किया था. इसे भी पढ़ें-
चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-artistes-of-the-district-mourn-the-death-of-lata-mangeshkar-the-voice-nightingale/">चाईबासा : स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से जिले के कलाकरों में शोक मालूम हो कि जुलाई 2019 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी थी. इसके बाद धोनी के संन्यास की खबरें आने लगी थी. जिसे सुनकर लता मंगेशकर बेचैन हो गयी थीं. उन्होंने 11 जुलाई को एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने धोनी को संन्यास न लेने के लिए कहा था. इसे भी पढ़ें-
जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bmiscreants-blew-40-thousand-without-asking-otp-number/">जमशेदपुर : बिना ओटीपी नंबर पूछे साइबर बदमाशों ने उड़ाये 40 हजार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/66-4.jpg"
alt="" width="1080" height="514" />
संन्यास का विचार भी आप मन में न लाएं
लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘प्रिय धोनी जी, आज कल मैं सुन रही हूं कि आप संन्यास लेना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आपके खेल की जरूरत है और ये मेरा भी निवेदन है कि संन्यास का विचार भी आप मन में न लाएं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment