Search

लता मंगेशकर की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

LagatarDesk :    स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत नाजुक हो गयी है. लता मंगेशकर को दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी ने इसकी जानकारी दी है. प्रतीत समधानी ने बताया कि डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.

कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में हुई थीं भर्ती

बता दें कि लता मंगेशकर 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. गायक की सेहत में कुछ दिन पहले सुधार हुआ था. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी थी. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. लेकिन अब फिर से उन्हें वहां शिफ्ट किया गया है. इसे भी पढ़े : कर्नाटक">https://lagatar.in/we-are-ruining-the-future-of-indias-daughters-tweets-rahul-gandhi-on-hijab-ban-in-karnataka/">कर्नाटक

में हिजाब बैन पर राहुल गांधी का ट्वीट, हम भारत की बेटियों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं

अयोध्या में की गयी राजसूय महायज्ञ

गायिका करीब 27 दिने से लता मंगेशकर हॉस्पिटल में एडमिट हैं. डॉ. प्रतीत समदानी सहित पांच डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रहे हैं. लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के लिए कुछ दिन पहले अयोध्या में पूजा अर्चना की गयी थी. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए तपस्वी छावनी में 40 दिनों तक लगातार राजसूय महायज्ञ का आयोजन किया गया.  ब्राह्मणों की मौजूदगी में वेद रचनाओं से आहुतियां दी गयी. इस दौरान दर्जनों संत महंत मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp