मंगेशकर के डॉक्टर ने दी जानकारी
डॉक्टर प्रतीत ने कहा कि `लता जी की तबियत में अब थोड़ा सुधार है. पिछले दो दिनों से उन्हें वेंटिलेटर से बाहर रखा गया है. अभी भी उनकी निगरानी ICU में की जा रही है. लता मंगेशकर के फैंस के लिए यह राहत भरी खबर है. https://twitter.com/mangeshkarlata/status/148661506422011085127 जनवरी को लता के ट्विटर हैंडल से आया था हेल्थ अपडेट
बता दें कि दो दिन पहले यानी 27 जनवरी को सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के हेल्थ को लेकर अपडेट आया खा. उनके ट्विटर हैंडल से एक स्टेटमेंट जारी किया गया था. जिसमें लिखा था कि लता दीदी ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में हैं. उनका इलाज अभी भी चल रहा है. आज सुबह उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ट्रायल किया गया था. अभी उनमें इम्प्रूवमेंट देखी जा सकती है. लेकिन अभी भी वह डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की निगरानी में रहेंगी. हम आप सभी की दुआओं के आभारी हैं. इसे भी पढ़े : कनाडा">https://lagatar.in/canadian-pms-residence-20-thousand-trucks-surrounded-news-of-justin-trudeaus-escape-70-km-long-line/">कनाडाके पीएम का आवास 20 हजार ट्रकों ने घेरा, जस्टिन ट्रूडो के भागने की खबर, 70 किमी लंबी लाइन लगी
22 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं गायिका
गायिका में कोरोना के हल्के लक्षण पाये गये थे. जिसके बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब 22 दिने से लता मंगेशकर हॉस्पिटल में एडमिट हैं. डॉ. प्रतीत समदानी सहित पांच डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-893-people-died-in-24-hours-234281-new-patients-were-found-352784-were-infected/">CoronaUpdate : 24 घंटे में 893 लोगों ने तोड़ा दम, 2,34,281 मिले नये मरीज, 3,52,784 संक्रमित हुए स्वस्थ
अयोध्या में की जा रही राजसूय महायज्ञ
लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के लिए अयोध्या में पूजा अर्चना की जा रही है. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए तपस्वी छावनी में 40 दिनों तक लगातार राजसूय महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ की शनिवार को पूर्णाहुति हुई. ब्राह्मणों की मौजूदगी में वेद रचनाओं से आहुतियां दी गयी. इस दौरान दर्जनों संत महंत मौजूद थे. इसे भी पढ़े : सप्ताह">https://lagatar.in/there-was-a-sell-off-in-the-stock-market-for-a-week-sensex-broke-more-than-1800-points-investors-lost-8-5-lakh-crores/">सप्ताहभर शेयर बाजार में रही बिकवाली , सेंसेक्स 1800 अंक से ज्यादा टूटा, निवेशकों ने गंवाये 8.5 लाख करोड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment