Search

दिवंगत भाजयुमो नेता स्व. सूरज की पत्‍नी से मिलीं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति अधिकारी

[caption id="attachment_204727" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/18bjp-300x199.jpg"

alt="" width="300" height="199" /> दिवंगत भाजयुमो नेता सूरज कुमार की पत्‍नी से मिलने पहुंची भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की टीम[/caption] Jamshedpur: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति अधिकारी ने शनिवार को भाजयुमो के दिवंगत जिलामंत्री स्व. सूरज कुमार के हरहरगुटू आवास पहुंच पत्‍नी को ढांढ़स बंधाया.सूरज की तीन साल की बेटी है. उन्‍होंने कहा कि पार्टी हरसंभव परिजनों की मदद करेगी. इस दौरान उनके साथ पार्टी की महिला विंग की अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि काफी कम समय में सूरज ने भाजयुमो में अपनी अलग पहचान बनायी थी. उनकी कमी पार्टी को हमेशा खलेगी. उन्होंने सूरज की हत्या में शामिल अपराधियों एवं साजिशकर्ताओं को बेनकाब करने की मांग की. साथ ही कहा कि पार्टी अपने स्तर से भी इस मामले की गहन जांच करेगी ताकि प्रशासन को सच्चाई से अवगत कराया जा सके.

जांच में तेजी लाने को जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेगा

जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इस मामले की जांच में तेजी लाने की मांग करेगा. जिससे इस तरह की घटना की  पुनरावृत्ति न हो. परिजनों से मिलने के दौरान सीमा जायसवाल, भारती कुमारी, मीरा सिंह, शुक्ला हलदर, अरविंदर कौर ,ममता लाल, मैना देवी, कुमकुम दत्ता, लीना चौधरी भी शामिल थीं.मालूम हो कि विगत 7 दिसंबर को अपराधियों ने सूरज कुमार पर भुजाली से हमला कर जख्मी कर दिया था. टीएमएच में इलाज के दौरान 9 दिसंबर को सूरज की मौत हो गई. दूसरी ओर सूरज की मौत के गम में उसकी दादी रामसवारी देवी का भी कल निधन हो गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp